समुदाय ने स्कूल भवन की बाउंड्री बनाई
शिवपुरी जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय सहराना जाखनौद का भवन 2018 में बना था। इस विद्यालय की बाउंड्रीवॉल नहीं बनी थी, जिससे बच्चों को असुरक्षा का सामना करना पड़ता था। स्कूल के चारों तरफ़ से पशुओं का आना जाना और यही से रास्ता है।
इसी को ध्यान में रखते हुए विकास संवाद दुवारा गूंज नई दिल्ली के सहयोग से विद्यालय की बाउंड्री के लिए समुदाय के साथ चर्चा की गई। जिसमें तय किया गया कि बच्चों की सुरक्षा बहुत जरूरी है इसके लिए हम अपने स्कूल की लकड़ी की बॉण्डरी करें। इस पर समुदाय के 50 लोग 5 दिन से जंगल से लकड़ी लाई गई जिसमें ऐसी लकड़ी जो सुखी या अनुपयोगी थी ऐसी लकड़ियों को इकठ्ठा किया गया और आज उन लकड़ियों से स्कूल की बॉण्डरी बहुत मजबूती के साथ की गयी। पहले नाली खोदी गयी इसके बाद उसमे खड़ी लकड़ी रखी गई और फिर हर 5 फिट पर पैरोडी लगाई गई।
इसकी लिसाई ओर पुताई भी की जाएगी जिसकी जिम्मेदारी समुदाय की महिलाओं ने ली। स्कूल परिसर में पोषण वाटिका लगाई गई। जिसमें लौकी तुरैया भिंडी सेम टमाटर धनिया लगाई गई है। इसकी जिम्मेदारी शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कैलाश आदिवासी ने ली है।