सहभागिता से सीखना और बदलाव की साझा पहल, किशोरी स्वास्थ्य एवं पोषण
यह पुस्तिका उन सामुदायिक कार्यकर्ताओं, सक्रिय महिलाओं, किशोरी बालिकाओं, मैदानी कार्यकर्ताओं, महिला शिक्षकों, पंचायत के चुने हुए प्रतिनिधियों को समर्पित है जो अपने नेतृत्व के जरिए गांव में स्वास्थ्य एवं पोषण समस्याओं के निराकरण के लिए मिलकर पहल करना चाहते हैं और गांव में सब के लिए खाद एवं पोषण सुरक्षा, आर्थिक एवं सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने हेतु प्रयास कर रहे हैं।