सिनर्जी संस्थान के इंटर्न युवा साथियों की एक्सपोजर विजिट
सिनर्जी संस्थान के 30 युवा इंटर्न साथी संस्था की यात्रा और अनुभवों को जानने के लिए सोमवार को विकास संवाद में थे। संस्था के राकेश कुमार मालवीय ने इन युवाओं को विकास संवाद की शुरुआत से लेकर उसमें विजन—मिशन और पूरे काम को साझा किया। राजेश भदौरिया ने पोषण और खाद्य सुरक्षा थीम पर विकास संवाद के काम, अनुभवों और उपलब्धियों पर बाचतीत की वहीं निधि तिवारी ने सामाजिक संस्थाओं के लिए रणनीतिक संचार और क्षमतावृद्धि कार्यक्रम पर अपना प्रस्तुतिकरण दिया। अंत में विकास संवाद के निदेशक सचिन कुमार जैन से युवा साथी रूबरू हुए। युवा साथियों ने उनसे संस्था की शुरुआत से लेकर अब तक के सफर पर बहुत सारे सवाल—जवाब किए। युवा साथियों ने इस यात्रा को कई सीख और समझ देने वाली बताया।
